शूलिनी मेले में ठोडा खेल ने बांधा समां

Sunday, Jun 24, 2018 - 02:44 PM (IST)

सोलन: मां शूलिनी मेले के दूसरे दिन हजारों लोग मेले में पहुंचे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों व योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई और नाबार्ड द्वारा प्रायोजित विभिन्न विकास खंडों से आए स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों की बिक्री के लिए स्टाल लगाए। मेले के दौरान ठोडो मैदान में विभिन्न तरह के झूले लगाए गए हैं। बच्चों व महिलाओं ने झूलों का खूब आनंद लिया। इसके अलावा मौत का कुआं भी काफी पसंद किया गया। इस दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने भी अपने उत्पादों की बिक्री के स्टाल लगाए हुए थे। इनमें जिला के सोलन, धर्मपुर, कंडाघाट, कुनिहार व नालागढ़ के स्वयं सहायता समूहों ने अचार, ऊनी वस्त्र, स्वैटर, बच्चों के कपड़े, बैग, जूट उत्पाद व मसाले आदि उत्पाद बिक्री के लिए रखे हुए थे।


ठोडा खेल में 4 टीमों ने लिया भाग
मेले के दूसरे दिन पारंपरिक ठोडा खेल ने लोगों का दिल जीत लिया। काफी संख्या में लोग इस खेल को देखने के लिए पहुंचे। सुबह के समय ठोडो मैदान में लोगों की संख्या कम थी लेकिन दोपहर होते-होते मेला स्थल सहित मालरोड पूरी तरह से भर गया। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित ठोडा खेल का विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया गया। ठोडा खेल में ठोडा की 4 टीमें ठोडा दल डरोल डिब्बर (शिमला), खशिया ठोडा दल पीरन, कोटी टिंब्बा राजगढ़ व ठोडा दल झींना चौपाल ने भाग लिया। करीब 2 घंटे तक चले इस खेल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

Vijay