इस पर्यटन स्थल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, बर्फ देखने को बहाना पड़ रहा पसीना

Wednesday, Apr 26, 2017 - 03:41 PM (IST)

मनाली: पर्यटन स्थल गुलाबा में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। सोलंगनाला से बर्फ की चांदी गायब होने के कारण सैलानियों ने यहां का रुख किया है, लेकिन अब इस स्थल में भी बर्फ देखने को नहीं मिल रही है। इन दिनों गुलाबा जा रहे पर्यटकों को इसे देखने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। गुलाबा के छाया वाले स्थानों और नालों के आसपास ही बर्फ शेष रह गई है, जहां सैलानी बर्फ का आनंद ले रहे हैं। बताया जाता है कि राहलाफाल में भू-स्खलन के चलते इस बार मढ़ी पर्यटन स्थल देरी से बहाल हो सकता है। यह मार्ग पिछले तीन दिनों से अवरुद्ध चल रहा है।


पर्यटक वाहनों ने गुलाबा की वादियों में दी दस्तक
बीआरओ ने इस प्वाइंट को लेकर पहले ही मनाली प्रशासन को आगाह कर दिया है कि पर्यटकों को गुलाबा से आगे न भेजें। मंगलवार को भी 700 के लगभग पर्यटक वाहनों ने गुलाबा की वादियों में दस्तक दी। हालांकि अभी ऑनलाइन परमिट की जरूरत नहीं पड़ी है, लेकिन गुलाबा से आगे मढ़ी व ब्यासनाला के बहाल होते ही वाहनों को यह बैरियर पार करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। उधर, मनाली के पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि इस बार समर सीजन में पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है। दूसरी ओर गुलाबा में वाहनों की बढ़ती आमद से पार्किंग की समस्या भी गहराने लगी है। पर्यटन स्थलों में आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीआरओ ने राहलाफाल में हो रहे भू-स्खलन से पहले ही आगाह किया है, जिसे देखते हुए अभी पर्यटकों को गुलाबा से आगे नहीं भेजा जा रहा है।