इस साल नौणी में 84000 Plants तैयार, 2 जनवरी से शुरू होगी बिक्री

Friday, Dec 28, 2018 - 01:12 PM (IST)

सोलन(चिन्मय): डॉ॰ वाईएस परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी हर साल की तरह इस साल भी फलदार पौधे, बागवानों को उपलब्ध करवाएगा। वैज्ञानिकों द्वारा फलों की विभिन्न किस्मों के करीब 84000 पौधे तैयार किए गए हैं जो विश्वविद्यालय में किसानों को उपलब्ध होंगें। इन पौधों की बिक्री नौणी विश्वविद्यालय परिसर में 2 जनवरी से शुरू की जाएगी। यह सभी पौधे पहले आओ पहले पाओ के आधारपर बेचे जाएंगें। जिन फलदार पौधों की बिक्री होगी उनमें सेब, कीवी, पलम, खुरमानी, आड़ू, अखरोट, चेरी, आनर, नेक्टरिन, पेरसिमोन, नाशपती आदि शामिल रहेगें। इसके अलावा हिमाचल के विभिन्न हिस्सों मे स्थित विवि के कृषी विज्ञान केंद्रो मे भी 62000 पौधे तैयार किए गए हैं जो कि बागवानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।

 

kirti