इस महिला ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, खाते में गलती से आए पैसे लौटाए

Wednesday, Mar 15, 2017 - 03:32 PM (IST)

नाहन: बढ़ती लालची और स्वार्थी होती दुनिया में आज भी कहीं न कहीं ईमानदारी कायम है। ऐसा ही ईमानदारी का उदाहरण हिमाचल प्रदेश के नाहन जिले में देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक जिला बाल संरक्षण इकाई नाहन में डाटा अनोलिस्ट के पद पर कार्यरत रंजना शर्मा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बताया जाता है कि रंजना शर्मा के बैंक एकाउंट में शनिवार को वेस्ट बंगाल के कनेरा बैंक से निफ्ट के माध्यम से 34600 रूपए की धनराशि जमा हो गई। मोबाइल पर क्रेडट का मैसेज मिलने पर रंजना को बिना किसी सोर्स के इतनी बड़ी धनराशि आने पर हैरानी हुई। इसके बाद 2 दिन की छुट्टी होने पर रंजना अपने खाते में जमा हुई धनराशि के बारे में पूछताछ नहीं कर पाई।


गलती से जमा हुइ रकम लौटाई
मंगलवार को बैंक खुलने के बाद रंजना बैंक गई। इसके बाद उन्होंने इस राशि के बारे में बैंक अधिकारी से बातचीत की। पूछताछ के बाद पता चला कि यह राशि वेस्ट बंगाल स्थित एक बैंक से उसके खाते में एनईएफटी की गलती से जमा हो गई थी। महिला ने इस राशि को उसी समय वापिस लौटा दिया। गिरीपार के गत्ताधार की रहने वाली रंजना शर्मा की इस ईमानदारी की उनके सहयोगी खूब प्रशंसा कर रहे हैं।