इस महिला को इस कारण से आया राज्यपाल का फोन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 04:58 PM (IST)

पालमपुर : पति बीमार हैं, दोनों बेटे भी मेहनत करते हैं और लॉकडाउन में फंसे हैं। चूल्हा-चौका मनरेगा में दिहाड़ी से चलता है। विद्या देवी के जज्बे को देख हर कोई हैरान हो रहा है कि एक महीने में मुश्किल से 3 से 4 हजार कमाने वाली विद्या देवी ने 5 हजार रुपए का सहयोग दिया। प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी स्वयं फोन कर उनके इस सहयोग की सराहना की। पालमपुर उपमंडल के छोटे से गांव भरमात की 58 वर्षीय विद्या देवी को अचानक राजभवन शिमला से फोन आया कि राज्यपाल उनसे बात करना चाह रहे हैं। राज्यपाल ने उनके द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने पालमपुर प्रशासन को 5 हजार का सहयोग देने पर बधाई दी। एसडीएम पालमपुर ने राज्यपाल हिमाचल के दिशा-निर्देशों पर स्वयं विद्या देवी के घर जाकर प्रशस्ति पत्र भेंट किया। 

सहयोग राशि देने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंची विद्या देवी से मिलकर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने उनके जज्बे को देख हैरान हुए। उन्होंने विद्या देवी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि वे उनकी इस भावना का सम्मान करते हैं। एसडीएम ने कहा कि यह सहयोग लाखों रुपए से अधिक है। एसडीएम ने विद्या देवी से थोड़ा कम सहयोग देने की अपील की, लेकिन बहुत बड़े दिल की मालिक विद्या देवी ने कहा कि इंसान की जरूरतें कभी पूरी नहीं होती और ऐसे में उनका छोटा सा सहयोग किसी के काम आए तो उन्हें बहुत खुशी होगी। विद्या ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के लिए सहयोग देना चाहती हैं अन्य लोगों के मुकाबले बहुत कम होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News