नालागढ़ में अतिक्रमण हटाने को इस महिला अधिकारी ने खुद संभाला मोर्चा, लोगों ने जमकर की तारीफ

Wednesday, Jan 22, 2020 - 05:04 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): उपमंडल नालागढ़ में प्रोबेशन ईओ आईएएस निधि पटेल ने बुधवार सुबह नालागढ़ बाजार में अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर लगे सारे सामान को हटाया। वहीं नगर परिषद के एरिया में लगे अवैध होर्डिंग्स हटाए व साफ-सफाई का जायजा लिया।

इसी दौरान बाजार में स्थित प्राइमरी स्कूल में भी साफ-सफाई का जायजा लिया गया जहां पर न तो लाइट की सुविधा पाई गई और न ही साफ-सफाई, जिसके लिए उन्होंने स्कूल प्रिंसीपल को लताड़ लगाते हुए स्कूल में साफ-सफाई और बिजली के प्रबंध को जल्द से जल्द दुरुस्त करने को कहा।

वहीं लोगों ने प्रोबेशन अधिकारी की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अगर इस तरह के अधिकारी बीबीएन में तैनात हों तो न तो कोई दुकानदार अतिक्रमण करेगा और न ही गंदगी जगह-जगह दिखेगी। लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से आज नालागढ़ में कार्रवाई हुई है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसे ईमानदार अधिकारियों को उनके क्षेत्र में तैनाती दी जाए ताकि औद्योगिक क्षेत्र में गंदगी, प्रदूषण और अतिक्रमण से हो रही बीमारियों और दिक्कतों से लोगों को निजात मिल सके।

Vijay