क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में हार्ट के रोगियों की जान बचाने में मददगार साबित होगा यह यूनिट

Tuesday, Nov 20, 2018 - 01:24 PM (IST)

बिलासपुर : क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में हार्ट के रोगियों को कार्डिक केयर यूनिट व वरिष्ठ नागरिकों को जिरिएट्रिक वार्ड की सुविधा जल्द मिलने वाली है। क्षेत्रीय अस्पताल के भवन में काॢडक केयर यूनिट व जिरिएट्रिक वार्ड को स्थापित किया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में हार्ट के रोगियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 12 लाख रुपए की राशि खर्च कर कार्डिक केयर यूनिट की स्थापना की गई है।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस यूनिट में हार्ट अटैक आने पर पीड़ित को तुरंत सही व उचित इलाज मिलेगा तथा यह यूनिट पीड़ित की जान बचाने में भी मददगार साबित होगा। काॢडक केयर यूनिट अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थापित किया गया है। इस यूनिट में एक साथ 4 रोगियों को दाखिल किया जा सकेगा। वहीं क्षेत्रीय अस्पताल में जिरिएट्रिक वार्ड भी बनकर तैयार है। अस्पताल की धरातल मंजिल पर 8 बैड वाले जिरिएट्रिक वार्ड में वरिष्ठ नागरिकों का अलग से उपचार होगा। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश आहलूवालिया ने बताया कि काॢडक केयर यूनिट व जिरिएट्रिक वार्ड बनकर तैयार हैं तथा इनमें अलग से स्टाफ रखा जाएगा। 

kirti