इस अनोखे धार्मिक स्थल में स्नान करने से मिलता है 12 तीर्थों का फल, जानिए खासियत (Video)

Monday, Sep 03, 2018 - 03:16 PM (IST)

सिरमौर (रोबिन): सिरमौर जिला के पहाड़ी क्षेत्र शिलाई के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोका में एक ऐसा धार्मिक स्थल है, यहां पर 12 तीर्थो का स्नान एक ही जगह माना जाता है। इस मंदिर में हजारों की दारात में श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। जन्माष्टमी के दिन यहां पर जिले के कई गांव के ग्रामीण आते हैं और बावड़ी में स्नान करके मन्दिर में माथा टेककर अपनी फरियाद मांगते हैं।


मंदिर में तीन बावड़ियां हैं जिसमें पहली बावड़ी में देवताओं का स्नान के लिए और दूसरी लोगों को स्नान करने के लिए व तीसरी में इन दोनों बावड़ी का पानी इकट्ठा होकर ग्रामीण अपनी फसलों के लिए ले जाते हैं ताकि खेतों में अच्छी तरह से फसल हो सके। इस मंदिर की विशेष बात यह भी है कि सांप बिच्छू इस क्षेत्र के लोगों को नहीं काटते व जो श्रद्धालु मंदिर में एक बार माथा टेकते हैं उन्हें पूरे साल सांप बिच्छू का भय नहीं रहता। ग्रामीण बताते हैं कि गांव में कच्चे मकान होते हैं। सांप बिच्छू का भय जादा रहता है। बाहारा महाराज कि कृपा से ग्रामीण आज तक सुरक्षित हैं। 


 

Ekta