Himachal: पर्यटकों की पहली पसंद बना ये टूरिस्ट प्लेस, रोजाना पहुंच रहे हजारों लोग, इन एक्टिविटीज का ले सकते हैं आनंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 12:57 PM (IST)

हिमाचल डेस्क।  हिमाचल प्रदेश का मनाली शहर इन दिनों एक नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन, हामटा, की वजह से चर्चा में है। यह जगह मनाली से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है और हाल ही में पर्यटकों की एक नई पसंद बन गई है। दरअसल, अटल टनल रोहतांग के बंद होने के बाद लोग नए पर्यटन स्थलों की तलाश में थे और हामटा ने यह मौका दिया। अब हामटा में रोजाना डेढ़ से दो हजार पर्यटक पहुंचते हैं। यह स्थान बर्फ से ढकी वादियों और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए आदर्श जगह बन चुका है।

हामटा पास समुद्र तल से लगभग 14,039 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह जगह ट्रैकिंग के शौकिनों के लिए भी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बन गई है। यहां ट्रैकिंग करने के लिए मनाली के ट्रेवल एजेंटों ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। हामटा ट्रैकिंग में चार से पांच दिन का समय लगता है और इसमें प्रति व्यक्ति 8 से 10 हजार रुपये तक का खर्च आता है, जिसमें रहने, खाने और दवाइयों का खर्च शामिल होता है।

हामटा में ट्रैकिंग के अलावा कई अन्य रोमांचक गतिविधियां भी की जा सकती हैं। यहां पर्यटक स्कीइंग, स्नो ट्यूबिंग और जिप लाइन जैसी एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, हामटा में आप इग्लू में रहने का अनोखा अनुभव भी ले सकते हैं। इग्लू में ठहरने के लिए अब आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि हामटा दर्रे में ही इस अनुभव का लुत्फ उठाया जा सकता है।

यहां हाल के दिनों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे हामटा रोड सिंगल लेन हो गया है और केवल 4x4 वाहन ही वहां तक पहुंच सकते हैं। लेकिन पर्यटकों की सुविधा के लिए स्थानीय लोग अस्थाई ढाबे बना कर स्थानीय व्यंजन भी परोसते हैं। इन ढाबों में आपको हिमाचल के स्वादिष्ट भोजन का अनुभव हो सकता है। इसके अलावा, पर्यटकों के आराम के लिए लकड़ी और पत्थर से बने छोटे-छोटे होम स्टे भी उपलब्ध हैं, जहां आप शांति से रह सकते हैं और शहर की भीड़-भाड़ से दूर प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं।

बता दें कि, प्रदेश सरकार पर्यटकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए एक आधुनिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। जिससे कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों की पहली पसंद तो बना ही रहे। साथ ही साथ टूरिस्टों को पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त सुविधाएं मिल सकें। इस तरह, हामटा आने वाले समय में एक प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभर सकता है, जो न केवल अपने प्राकृतिक सौंदर्य से आकर्षित करता है, बल्कि यहां मिलने वाली सुविधाएं भी यात्रियों को विशेष अनुभव प्रदान करती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News