कोविड-19 के साए में ऑनलाइन हो रहा इस बार बाल विज्ञान मेला

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 01:38 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : कोविड-19 के साए में इस बार का बाल विज्ञान मेला ऑनलाइन शुरू किया गया है। स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और विज्ञान में उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर वर्ष बाल विज्ञान मेलों का आयोजन किया जाता है। जिनमें मॉडल प्रदर्शनी, स्किट, वैज्ञानिक क्रियाकलाप, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और मैथ्स ओलंपियाड यह प्रमुख 6 गतिविधियां शामिल रहती हैं। लेकिन इस बार यह बाल विज्ञान मेला पूर्ण रूप से ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा। जिसके चलते मॉडल प्रदर्शनी पर स्किट को इस वर्ष स्किप कर दिया गया है। वीरवार को बीआरसी भवन ऊना में शुरू हुए इस बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने किया। 

जिला मुख्यालय के बीआरसी भवन में वीरवार को ऊना ब्लाक के ऑनलाइन बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ जिला उपशिक्षा निदेशक एलिमेंट्री देवेंद्र चंदेल ने किया। उन्होंने ऑनलाईन मेले के दौरान विद्यार्थियों को इस विज्ञान मेले में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। कोविड-19 के चलते जिला ऊना में ऑनलाइन बाल विज्ञान मेले का पहला प्रयास किया गया है। जिसमें जिला से 1280 विद्यार्थी इस विज्ञान मेले में हिस्सा लेकर अपना ज्ञान परख रहे हैं। देवेंद्र चंदेल ने बताया कि बाल विज्ञान मेले में मुख्यतः छह गतिविधियां रहती हैं। जिनमें मॉडल प्रदर्शनी, स्किट, वैज्ञानिक क्रियाकलाप, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और मैथ्स ओलंपियाड यह प्रमुख 6 गतिविधियां शामिल रहती हैं। जिनमें मॉडल और स्किट का आयोजन बच्चों की उपस्थिति के बिना संभव नहीं है। देश में चल रहे हालातों के चलते पहली बार ऑनलाइन बाल विज्ञान मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते मॉडल प्रदर्शनी और स्किट को इस बार स्थगित कर दिया गया है। केवल मात्र विज्ञान क्रियाकलाप, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और मैैथ्स ओलंपियाड को बाल विज्ञान मेले में शामिल किया गया है। जिसमें शिक्षा विभाग के अध्यापकों के पैनल ऑनलाइन ही बच्चों के विज्ञान से संबंधित ज्ञान को परख रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News