देवभूमि के इस मंदिर में बर्फ के दीदार के साथ-साथ दर्शन के लिए सैलानियों का लगा तांता

Thursday, Mar 16, 2017 - 11:11 AM (IST)

मनाली: पिछले एक सप्ताह से मनाली घाटी की पर्वत मालाओं पर भारी बर्फबारी होने के कारण बर्फ को देखने के साथ-साथ मां हिडिम्बा के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से हजारों सैलानी पहुंच रहे हैं, साथ ही स्थानीय लोग भी माता के दर्शन कर रहे हैं। मनाली के प्राचीनकाल के मंदिर में श्रद्धालुओं व सैलानियों का तांता लगा रहता है। 


मंदिर में भारी मात्रा में देखने को मिल रही भीड़
जानकारी के मुताबिक मनु की नगरी मनाली के ढुंगरी गांव के बीचों-बीच हिडिम्बा माता के मंदिर में भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिल रही है। बुधवार के दिन माता हिडिम्बा, मनु ऋषि, वशिष्ठ नारायण, घटोत्कच और सजला में भगवान विष्णु नारायण के मन्दिर में सुबह से शाम तक सैलानियों का जनसैलाब उमड़ा रहता है।


देवदार के पेड़ों के बीचों-बीच है मां हिडिम्बा का मन्दिर
हिडिम्बा मंदिर में सैलानी अपनी मन्नत मांगने के लिए माता के मंदिर में नारियल, लड्डू व केले इत्यादि का प्रसाद चढ़ाकर अपने-अपने घरों को चले जाते हैं। माता हिडिम्बा के मंदिर के अंदर स्थित माता के चरणों का अलग ही महत्व है। माता के चरणों में शीश नवायाा जाता है और उसके बाद मन्नत मांगी जाती है। मां हिडिम्बा का मन्दिर देवदार के पेड़ों के बीचों-बीच स्थित है।