NIT हमीरपुर के इस छात्र ने हासिल किया डारेक्टर मेडल

Sunday, Dec 30, 2018 - 02:47 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी में 8वें दीक्षांत समारोह में बीटेक में डारेक्टर मेडल मेडलिस्ट रहे रितिक सूद ने उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। डारेक्टर मेडल मिलने पर उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और सहयोगियों को दिया है। रितिक सूद 2018 बीटेक बैच के है और डारेक्टर मेडल उन्हें बेस्ट ओवरआल परफारमेंस के लिए मिला है। वहीं उनके पिता डा संजय सूद और माता मीनाक्षी सूद ने भी अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताई है। रितिक ने बताया कि ओवरआल डारेक्टर मेडल मिलने पर बहुत खुशी है और अपने ऊपर छात्रों को पूरा विश्वास रखना चाहिए, ताकि लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।


उन्होंने कहा कि केवल गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद थी लेकिन सबसे बेस्ट अवार्ड मिलने पर गदगद है। वहीं रितिक के पिता संजय सूद और माता मीनाक्षी सूद ने अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि बेटेने नाम रोशन किया है और आगे भी अच्छा मुकाम हासिल करें। बता दें कि एनआईटी हमीरपुर में आठवें दीक्षांत समारेाह का आयोजन किया गया, जिसमें डारेक्टर जनरल आफ ब्रहोस के डीआरडीओ डा सुधीर कुमार मिश्रा ने दो सौ छात्रों को डिग्रियां बांटी है। डारेक्टर मेडल कुछ एक चुनिंदा छात्रों को ही दिया जाता है।

Ekta