चुवाड़ी नगर पंचायत की यह कहानी, शव जलाने के लिए लोगों को उठानी पड़ती है भारी परेशानी

Monday, Apr 22, 2019 - 02:29 PM (IST)

चुवाड़ी : चुवाड़ी नगर पंचायत के दायरे में आने वाले 7 वार्डों में अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवार को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए बेहद मानसिक स्थिति का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसकी वजह यह है कि अभी तक भटियात उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी में नगर पंचायत द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे लोगों को मूल्य चुकता करने पर शव को जलाने के लिए लकड़ी प्राप्त हो सके। ऐसे में लोगों को अपने खेतों में या फिर अपने पड़ोसी अथवा सगे संबंधियों के खेतों में खड़े पेड़ों पर आश्रित होना पड़ता है।

शव को जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था करने में तीन से चार घंटे तक का समय लग जाता है जिसके चलते कई बार इसी वजह से शव को अंतिम संस्कार उसी रोज नहीं हो पाता है। अफसोस की बात है आज दिन तक इस समस्या को लेकर नगर पंचायत ने कभी किसी प्रकार की व्यवस्था करने पर विचार तक नहीं किया। इस प्रकार की स्थिति अक्सर चुवाड़ी नगर पंचायत के वार्डों के दायरे में आने वाली 7 हजार की आबादी को पेश आती है।

kirti