यह स्टेशन कभी भी हो सकता हैं बंद, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Sunday, Aug 27, 2017 - 09:18 AM (IST)

कंडाघाट : हिमाचल प्रदेश में विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाइन पर स्थित कंडाघाट रेलवे स्टेशन का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। यह स्टेशन कभी भी बंद हो सकता है। जिस जगह पर यह स्टेशन बना हुआ है, उसके नीचे का डंगा खिसकना शुरू हो गया है। इस डंगे का एक बड़ा हिस्सा टूट कर साथ लगते राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा गिरा है। रेलवे विभाग कंडाघाट के अधिकारियों ने इसकी सूचना शिमला रेलवे विभाग को दे दी है। यदि इस डंगे से इसी तरह लगातार पत्थर व मिट्टी गिरने का सिलसिला जारी रहा तो जल्द ही पूरे का पूरा रेलवे स्टेशन व रेल लाइन इसकी चपेट में आ सकती है।

स्टेशन की कैंटीन आग की चपेट में
जानकारी के अनुसार 1903 में बनाया गया रेलवे स्टेशन मई, 2005 की रात्रि को लगी भीषण आग से राख हो गया था। उस समय रेलवे स्टेशन के कार्यालय सहित 8 कमरे व स्टेशन की कैंटीन आग की चपेट में आ गई थी। शिमला-कालका रेलवे लाइन विश्व धरोहर में शामिल होने के बाद इस रेलवे स्टेशन को रेलवे विभाग द्वारा 2013 में पहले की तरह ही बनाया गया था। स्टेशन मास्टर कंडाघाट सुधीर प्रसाद ने बताया कि इसकी सूचना सीनियर सैक्शन इंजीनियर वर्कस शिमला को दी गई है। सीनियर सैक्शन इंजीनियर वर्कस शिमला नारायण सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन कंडाघाट के नीचे लगे डंगे के गिरने की सूचना मिल गई है। 3-4 दिनों के भीतर इस कार्य को शुरू कर दिया जाएगा, ताकि कोई बड़ी घटना न घटे।