Pics: इस खास कार्यक्रम के लिए लाहौल-स्पीति पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री और हरियाणा के CM खट्टर

Monday, Jun 12, 2017 - 04:41 PM (IST)

मनाली: केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री डॉ. महेश शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरुप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने लाहौल दौरे के पहले दिन रविवार को रोहतांग टनल निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने टनल के करीब चार किलोमीटर भीतर जाकर पूरे निर्माण कार्य का जायजा लिया। वह लाहौल स्पीति का प्रसिद्ध संगम तांदी पर्व जोकि 12 जून को आयोजित हुआ।  केलांग पहुंचने पर इन महानुभावों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। केलांग से इन्होंने पर्यटक गांव सिस्सू का दौरा किया, जहां सिस्सू प्रधान ने इलाके में पर्यटन के सर्चनात्मक ढांचे का विकास करना और अन्य सुविधाओं को विकसित करने संबंधी मांग पत्र सौपा।


लाहौल स्पीति बहुत ही खूबसूरत इलाका

विश्व हिन्दू परिषद के अंतर राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश चंद्रा ने कहा कि लाहौल स्पीति बहुत ही खूबसूरत इलाका है। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि पर्यटन को नई उंचाइयों तक ले जाने व प्रधानमंत्री का सपना एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए पर्यटन एक आर्थिक स्तंभ साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज जिस टनल को देखा वे करीब 9 किलोमीटर लंबी बनने जा रही है, जिससे लाहौल आने का रास्ता करीब 46 किलोमीटर कम होगा और तीन घंटे के समय की बचत होगी। उन्होंने टनल निर्माण में लगी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि वह तय समय में बन कर तैयार होगी। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने कहा कि रोहतांग टनल को देखने की उत्सुकता थी।