डाक विभाग की 53 शाखाओं में नहीं ये सुविधा, कैसे होंगी Digital

Wednesday, Jun 20, 2018 - 06:20 PM (IST)

धर्मशाला: धर्मशाला डाक मंडल के अंतर्गत 53 शाखाएं डिजिटल नहीं हो पाई हैं। उक्त शाखाओं में इंटरनैट की सुविधा नहीं है। हालांकि डाक विभाग 2-3 महीने में उक्त शाखाओं को डिजिटल करने की बात कर रहा है। जानकारी के अनुसार डिजिटल इंडिया के तहत देश के डाकघरों को भी डिजिटल करने के लिए सरकार ने नई योजना दर्पण को लॉन्च किया है। इस योजना के तहत देश के सभी ग्रामीण डाकघरों को डिजिटल करने की बात कही गई थी।


306 में से 253 ब्रांच हुईं डिजिटल
इसी श्रेणी में धर्मशाला मंडल की 306 ब्रांच को भी डिजिटल करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन सभी ब्रांच में उक्त लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सका। कुल ब्रांच में से 253 ही ब्रांच डिजिटल हो पाई हैं जबकि 53 शाखाओं में इंटरनैट की सुविधा न होने के चलते यह डिजिटल नहीं हो पाई हैं। इसके अलावा डाकघरों को अपग्रेड करने की बात भी कही गई है।


3 महीने के भीतर डिजिटल होंगी शाखाएं
डाक मंडल धर्मशाला के अधीक्षक आर.के. चौधरी ने बताया कि धर्मशाला डाक मंडल के अंतर्गत 306 ब्रांच में से 253 ही ब्रांच में इंटरनैट की सुविधा है। 53 ब्रांच में इंटरनैट की सुविधा नहीं है। यहां पर शाखाओं को डिजिटल 3 महीने के भीतर कर दिया जाएगा।

Vijay