देश के सभी शहीद सैनिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा नौणी का ये स्कूल, पढ़ें खबर

Wednesday, Feb 20, 2019 - 04:38 PM (IST)

सोलन (चिनमय): देश के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर सपूतों के बच्चों के लिए जिला सोलन के नौणी स्थित चिनमय विद्यालय ने मुफ्त शिक्षा देने का एलान किया है। मंगलवार को शहीदों की याद मे किए कैंडल मार्च के दौरान स्कूल के निदेशक डॉ. सुनील ढांड ने कहा कि उनका स्कूल न सिर्फ पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा बल्कि अभी तक देश के लिए जितने भी जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उनके बच्चों को भी को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं, मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के लिए बोर्डिंग की सभी सुविधाएं भी नि:शुल्क होंगी।

छात्रों ने नौणीवासियों के साथ कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि

बता दें कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों को चिनमय विद्यालय नौणी के छात्र-छात्राओं ने नौणीवासियों के साथ बाजार में कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने शहीदों की याद मे देशभक्ती के गीत गुनगुनाए। वहीं बच्चों के साथ-साथ नौणी पंचायत के प्रधान सहित ग्रामवासियों व स्कूल स्टाफ ने शहीदों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Vijay