एक अध्यापक के सहारे चल रहा यह स्कूल

Tuesday, Sep 18, 2018 - 03:19 PM (IST)

तीसा : राजकीय माध्यमिक पाठशाला मंगली पिछले 2 साल से मात्र एक अध्यापक के सहारे चल रहा है। अध्यापकों की कमी के कारण स्कूल में हर साल बच्चों की संख्या कम होती जा रही है। इस स्कूल में 3 कक्षाओं के करीब 50 बच्चों को एकमात्र शास्त्री अध्यापक ही सेवाएं दे रहा है। हालांकि स्कूल में अध्यापकों की कमी को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसका खमियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। स्कूल में स्टाफ  की कमी के चलते अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करीब 10 किलोमीटर दूर बौंदेड़ी स्कूल में करवा रहे हैं। ऐसे में बच्चों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है।

अभिभावकों जन्म सिंह, किशोरी लाल, प्रताप चंद, रामदास, जयराम, कर्म सिंह व नरेंद्र कुमार का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार विभाग से मांग की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।अब लोगों को मजबूरन अपने बच्चों के दाखिले दूसरे स्कूलों में करवाना पड़ रहा है। हैरानी की बात है कि दो वर्ष से विभाग ने इस स्कूल की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। एक शास्त्री का अध्यापक तीन कक्षाओं के बच्चों को किस प्रकार शिक्षित करेगा।

kirti