इस स्कूल में पढ़ रहे 50 छात्रों का लटका भविष्य

Saturday, Apr 01, 2017 - 05:02 PM (IST)

चंबा: हिमाचल के चंबा जिले में जनजातीय क्षेत्र पांगी की ग्राम पंचायत पुर्थी की प्राथमिक पाठशाला पिछले पांच सालों से एक ही शिक्षक के सहारे चल रहा है। एक शिक्षक से ही बेहतर शिक्षा की राह देख रहे स्कूल में पढ़ रहे 50 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। कई वर्षों से स्कूल के लिए उनकी मांग कर रहे गांववासियों को अब बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है।


स्कूल में शिक्षा गृहण कर रहे छात्रों के अभिभावकों को चिंता
कई दफा सरकार व प्रशासन से स्कूल के लिए अध्यापक की मांग करने पर भी किसी तरह का कोई उचित कदम न उठाने पर गांववासियों में फेले रोष से उन्होंने स्कूल में ताला लटकाने का मन बना लिया है। क्षेत्र निवासी संजू शर्मा, कुलदीप, राधा, अंजलि सहित कई गांववासियों ने सरकार व प्रशासन से भांदल स्कूल के लिए अध्यापक भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर अध्यापक  किसी कार्य के चलते स्कू ल नहीं पहुंच पाता, तो जलवाहक ही स्कूल का संचालन करता है। जिसका सीध असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। जिससे स्कूल में शिक्षा गृहण कर रहे छात्रों के अभिभावकों चिंता सताने लगी है।