इस स्कूल में कभी भी भारी पड़ सकती है विभाग की लापरवाही

Monday, Jun 12, 2017 - 03:37 PM (IST)

गगरेट: ऊना के राजकीय प्राथमिक स्कूल पलोह में शिक्षा विभाग की लापरवाही यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर कभी भी भारी पड़ सकती है। कुछ समय पहले यह स्कूल उस समय चर्चा में आया था, जब छुट्टी के समय गेट पिल्लर सहित गिर जाने से एक छात्र की मौत हो गई थी। उस समय भी एसएमसी व स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर के बीच खड़े असुरक्षित भवन को समय रहते गिराने की मांग की थी, लेकिन यह मांग अब तक अनसुनी ही है। यह भवन अब खंडहर का रूप धारण कर चुका है। लेकिन इससे भी महकमे ने कोई सबक नहीं लिया। शायद वह भी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। आखिर यही वजह है कि स्कूल के खंडहर भवन को अभी तक सुरक्षित नहीं किया गया है।


इस असुरक्षित भवन को लेकर अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंतित
यहां बेशक कक्षाएं नहीं चलाई जातीं, लेकिन अभिभावक इस असुरक्षित भवन को लेकर अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। ग्राम पंचायत सूरी के उपप्रधान सुदर्शन ठाकुर ने शिक्षा उपनिदेशक (एलिमेंटरी) हंसराज गुलेरिया व उपायुक्त विकास लाबरू से मांग की है कि इस मामले का त्वरित संज्ञान लिया जाए और बरसात के मौसम से पहले इस असुरक्षित भवन को गिराने की इजाजत दी जाए। उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ खंड अंब के प्रधान जगदेव सिंह जग्गी का कहना है कि इस भवन को असुरक्षित घोषित करवाने के लिए काफी समय से प्रक्रिया जारी है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में हुए इसे जल्द गिराने की इजाजत मिलनी चाहिए।