इस स्कूल ने बढ़ाया हिमाचल का मान, Republic Day पर मिला सम्मान

Sunday, Jan 27, 2019 - 01:14 PM (IST)

सिरमौर(सतीश) : सिरमौर जिला के नघेता स्कूल के छात्रों ने हाल ही में मध्यप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय स्कूलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है इससे पहले स्कूल 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुका है साल 2016 -17 में इस स्कूल ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था स्कूल की इन उपलब्धियोों पर गणतंत्र दिवस पर नाहन में स्कूल को सामाजिक न्याय एवंं अधिकारिता मंत्री राजीव से सैजल द्वारा सम्मानित किया गया। नाहन में गणतंत्र दिवस पर स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति की जिसे देख हर कोई हैरान था। इस दौरान हिमाचली संस्कृति की खूब झलक इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखने को मिली वही सम्मान पाकर छात्र भी बेहद खुश नजर आए। यह स्कूल ना केवल सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में बल्कि अन्य गतिविधियों में भी हमेशा आगे रहता है ऐसे में अन्य स्कूलों को भी इस स्कूल से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

kirti