5 दिन वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी यह सड़क

Thursday, Sep 05, 2019 - 12:06 PM (IST)

 

हमीरपुर : जिला मुख्यालय हमीरपुर में सड़क की हालत सुधारने के लिए पीडबल्यूडी टायरिंग का काम शुरू करने जा रही है।पहले चरण में भोटा चौक से बस स्टैंड तक यह काम होगा उसके बाद बस स्टैंड से नादौन चौक तक टायरिंग होगी।भोटा चौक से बस स्टैंड तक सड़क गुरुवार से पांच दिन तक वाहनों के लिए बंद रहेगी। लोनिवि गुरुवार से इस सड़क पर सुधारीकरण व मरम्मत का काम शुरू कर रहा है। इसके चलते इस मार्ग पर बस स्टैंड से आने-जाने वाली बसें वाया बाई पास होकर निकलेंगी। लंबलू दोसड़का से आने वाले वाहन हथली पुल से आरटीओ ऑफिस होते हुए बाईपास जाकर मिलेंगे।

इसके अलावा शिमला से नादौन और नादौन से शिमला जाने वाले वाहन नेशनल हाईवे के बाईपास से गुजरेंगे। इस बारे में एक्सईएन लोकनिर्माण मंडल हमीरपुर विवेक शर्मा ने कहा है कि डीसी ने हथली खड्ड से लेकर पक्काभरो बाईपास तक की सड़क मरम्मत के लिए वाहनों की आवाजाही रोकने की अनुमति दे दी है। पहले चरण में गुरुवार से अगले पांच दिन तक भोटा चौक से बस स्टैंड तक किसी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे। वाहनों को उपरोक्त निर्धारित रूट पर चलाया जाएगा।

Edited By

Simpy Khanna