इस खास कार्यक्रम के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री और हरियाणा के CM खट्टर लाहौल के लिए रवाना

Sunday, Jun 11, 2017 - 02:40 PM (IST)

कुल्लू: केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लाहौल स्पीति में आयोजित होने वाले चंद्रभागा संगम के धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए भुंतर हवाई अड्डा के लिए रवाना हो गए हैं। इस कार्यक्रम में दोनों बतौर मुख्यातिथि और विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


बताया जाता है कि यहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राम सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया और साथ में नाश्ता किया। उसके बाद दोनों नेता लाहौल के स्टिंगिररी हेलीपैड पर उतरे और वहां पर कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्र मोहन परशीरा ने इनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद वह लाहौल-स्पीति मुख्यालय केलांग के रेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए।