अब रोजगार के साथ डिग्री भी करवाएगी यह निजी कंपनी

Saturday, Feb 24, 2018 - 03:31 PM (IST)

हमीरपुर : एक बहुराष्ट्रीय निजी कंपनी अब रोजगार देने के साथ पढ़ाई का खर्चा भी उठाएगी। इसके लिए रोजगार कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से कंपनी ने हिमाचल के पात्र युवाओं के लिए टैस्ट रखा था जिसमें से 20 बच्चे चयनित हुए हैं। इन चयनित बच्चों को 1 लाख 45 हजार के सालाना वेतन पर ट्रेनिंग दी जाएगी। यह टे्रनिंग 2 सालों के लिए होगी व बाद में इसी कंपनी के जरिए बच्चों को फार्मास्टेटिकल कैमिस्ट्री में स्नातक की डिग्री भी दी जाएगी।

20 बच्चों को रोजगार के लिए चुना गया
इस बीच बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्चा कंपनी ही उठाएगी। इसके लिए हमीरपुर रोजगार कार्यालय ने 22 फरवरी को टाऊन हाल में परीक्षा रखी थी जिसमें 60 के करीब बच्चों ने आवेदन दिया था। इन आवेदनकत्र्ताओं में से 40 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को 23 फरवरी को जिला कार्यालय दफ्तर में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया जिसमें से 20 बच्चों को इस रोजगार के लिए चुना गया।