सार्वजनिक बावड़ी पर इस शख्स ने किया कब्जा, ग्रामीणों ने SDM से लगाई न्याय की गुहार

Thursday, May 24, 2018 - 04:34 PM (IST)

कल्लू(मनमिन्दर):कुल्लू की खराहल घाटी की पुईद पंचायत में एक धन्नासेठ के विरुद्ध ग्रामीण लामबंद हो गए है। ग्रामीणों का आरोप है कि उसने सार्वजनिक बावड़ी पर अपना कब्जा कर लिया है और सरकारी भूमि को भी धोखे से कागजों में अपने नाम कर लिया। उक्त व्यक्ति की शिकायत लेकर दर्जनों ग्रामीण एसडीएम कुल्लू के पास पहुंचे और उनसे न्याय की गुहार लगाई। पंचायत के उपप्रधान सरचंद ने बताया कि एक व्यक्ति ने सार्वजनिक बावड़ी पर अपना कब्जा कर लिया है। जबकि पिछले कई सालों से ग्रामीण उस बावड़ी का पानी उपयोग में ला रहे है।

लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई 
उन्होंने बताया कि हालांकि पंचायत के पदाधिकारियों ने उक्त व्यक्ति से भी इस बारे में बात की लेकिन वो इस बात को नही मान रहा है। उन्होंने कहा कि जब बावड़ी की भूमि की बात की गई तो उक्त व्यक्ति ने उस भूमि को अपनी जमीन पर बताया। जो सरासर गलत है। ग्रामीणों का कहना है कि जब पिछले 2 साल पहले वो भूमि सरकारी थी तो अब वो कैसे उक्त व्यक्ति की हो गई। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द बावड़ी को ग्रामीणों के हवाले किया जाए और जमीन की हेराफेरी की जांच की जाए। उन्होंने प्रशासन को भी चेताते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नही मिला तो हाई कोरी में पीआईएल दायर करेंगे।वही एसडीएम कुल्लू डॉ अमित का कहना है कि ग्रामीणों ने उन्हें इस बारे अवगत करवाया है और अब दोबारा इस मामले की छानबीन की जाएगी।

kirti