ये खास संदेश देने 45000 KM की साइकिल यात्रा पर निकला नागपुर का ये शख्स, मां की मौत भी नहीं रोक पाई कदम

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 06:38 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम): कहते हैं अगर मन में कुछ करने की ठान ली जाए तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको उसे करने से नहीं रोक सकती। ऐसा ही वाकया नागपुर से साइकिल यात्रा पर निकले दलीप भारत मलिक के साथ भी हुआ। नागपुर का दलीप भारत मालिक साइकिल पर सवार होकर देश की यात्रा पर निकला है। दलीप की यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देना, युवाओं को नशे से दूर रखने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और फिट इंडिया का संदेश देना है। नागपुर से गत 26 जनवरी को सुबह 6 बजे निकला दलीप भारत मालिक अब तक जम्मू, लेह, कारगिल केलांग से होते हुए बिलासपुर पहुंचा है। पंजाब केसरी से बातचीते में उसने बताया कि अब तक वह साइकिल से 15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुका है तथा वह 45 हजार 711.19 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करेगा। इस पूरे सफर में कई मुश्किलें आईं लेकिन उसने डटकर उनका सामना किया।

दलीप बताया कि उसकी माता का बीते 22 फरवरी को देहांत हो गया था। यह उसके लिए एक ऐसा पल था जब उसे भी एक पल के लिए लगा कि वापस घर लौट जाना चाहिए लेकिन फिर लक्ष्य की ओर देखा तो आगे चल दिया। उसने बताया कि वह मां के अंतिम संस्कार में तो भाग नहीं ले पाया लेकिन वह अपनी यात्रा पूरी करके अपनी माता को श्रद्धांजलि देगा। उसने बताया कि वह शिमला होते हुए बदरीनाथ, नागालैंड जाएगा। दलीप ने अभिभावकों से अपनी बेटियों को पढ़ाने की अपील की है तथा युवाओं से नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया है। दलीप ने बताया की उसे रास्ते में कुछ युवा मिले जो नशे के आदी थे। उसने उन्हें समझाया तथा नशे से दूर रहने की सलाह दी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News