HRTC की बस में सवार युवक के साथ हुआ ये दर्दनाक हादसा, PGI रैफर

Monday, Dec 18, 2017 - 02:17 AM (IST)

मनाली: कटराईं के समीप दवाड़ा के पास चलती बस से एक युवक के गिरने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस मनाली से शिमला जा रही थी। इस दौरान बस जब कटराईं के समीप दवाड़ा नामक स्थान पर पहुंची तो बस में सवार एक युवक अचानक बस से नीचे जा गिरा। साथियों द्वारा शोर मचाने के बाद बस चालक ने बस रोकी लेकिन तब तक युवक घायल हो गया था। घायल युवक की पहचान सूर्यदेव पुत्र विष्णु देव जेल रोड मंडी के रूप में हुई है। चालक-परिचालक ने घायल युवक को बस में डाला और कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। युवक के सिर में गंभीर चोट आने से चिकित्सकों ने उसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। 

ऐसे पेश आया हादसा
बस में सफर कर रहे यात्री साहिद अली पुत्र इरफान अली उत्तर प्रदेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 5 व्यक्ति सवा 10 के करीब पतलीकूहल से बस पर चढ़े। दवाड़ा के पास घायल हुआ युवक धक्के खाता हुआ खिड़की के पास पहुंचा। वह नशे की हालत में लग रहा था और उस का हाथ दरवाजे के हैंडल पर लगा, जिससे दरवाजा खुल गया और वह चलती बस से नीचे गिर गया। वहीं डी.एस.पी. मनाली पुनीत रघु ने बताया कि पुलिस ने लापरवाही बरतने पर घायल युवक के खिलाफ  आई.पी.सी. की धारा 336 व 337 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।