नशे के खिलाफ इस पहाड़ी गायक ने बनाया गाना, लोगों को करेगा जागरूक

Tuesday, Aug 14, 2018 - 04:46 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल सरकार ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान के साथ जहां बॉलीवुड की हस्तियां जुड़ गईं हैं, वहीं हिमाचल के लोक गायक इन्द्रजीत द्वारा नशामुक्त हिमाचल पर बनाया गया एक लोकगीत (मत करदे नशा, नशा बुरा होन्दा) लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेगा। इस गीत का विमोचन राज्यपाल हिमाचल प्रदेश आचार्य देवव्रत ने किया। गाने के माध्यम से इन्द्रजीत प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने के संदेश दे रहे हैं और ये भी दर्शाया गया है कि किस तरफ से नशे में धुत्त होकर लोग क्या-क्या अपराध कर जाते हैं। ये गाना कुल्लू पुलिस के साथ फिल्माया गया है।

हिमाचल के युवाओं को समर्पित किया गाना
लोक गायक इंद्रजीत ने कहा कि यह गाना उन्होंने हिमाचल के युवाओं को समर्पित किया है जो नशे में फंसकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं। उन्होंने भविष्य में भी लोक गायकी के माध्यम से इस तरह की बुराइयों को खत्म करने के प्रयास पर बल दिया।

Vijay