भुंतर में भीषण अग्निकांड में बेघर हुए प्रवासियों के लिए फरिश्ता बनी यह संस्था

Saturday, Aug 31, 2019 - 05:01 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप) : सैनिक चौक के पास हुए भीषण अग्निकांड में बेघर हुए प्रवासियों के लिए कार सेवा दल व प्रयास फाउंडेशन फरिश्ता बनकर खड़ी हो गई। इन लोगों का अग्निकांड में सब कुछ जलकर राख हो गया। इन्होंने जो कपड़े तन में पहने थे वहीं उनके पास बचे। जैसे ही उपरोक्त दोनों संस्थाओं को इस घटना का पता चला तो दोनों फरिश्ता बनकर प्रवासियों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी हो गई।बेघर हुए प्रवासियों को दोनों संस्थाओं ने गर्म कंबल बांटे व साथ में उनके उदर पूर्ति के लिए गुरुद्वारा साहिब भुंतर में लंगर का प्रबंध भी किया। स्मरण रहे यह दोनों संस्था जरूरतमंदों के संयोग में तत्पर रहती हैं। प्रवासियों की मदद कर दोनों संस्थाओं ने एक बार फिर मानवता का बहुत बड़ी मिसाल पेश की है।

गौर रहे गत शुक्रवार को भुंतर में सैनिक चौक के साथ अमर टैक्स कांपलेक्स के पीछे खोखो में आग लगने से लगभग 5-6 खोखे व झुंगिया जलकर राख हो गई थी । झुग्गीवासी राजस्थान और पंजाब के रहने वाले हैं लेकिन 30- 40 सालों से यह भुंतर में ही रहते हैं। यह लोग फेरी लगाकर अपनी रोजी रोटी कमाते हैं।जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण टैंट हाऊस के एक शैड में आग लगी। जहां एक व्यक्ति किराये पर रहता था। हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग हवा के कारण भड़कती गई। देखते ही देखते आग ने साथ में बनी झोंपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया और टैंट हाऊस के स्टोर को भी लपेटे में ले लिया। रेवन्यू डिपार्टमेंट नुकशान के आंकलन में जुट गया है । फौरी राहत के तौर पर पीड़ितों को मदद दी गई । वही कुल्लू की कार सेवा दल संस्था ने सब को कंबल बांटे व लंगर का इंतजाम भी किया।

 

 

 

 

 

Edited By

Simpy Khanna