इस विधायक ने कहा- CM वीरभद्र ऐसे कार्यों का शिलान्यास कर रहे है जो बिना बजट के हो

Monday, Oct 09, 2017 - 03:40 PM (IST)

सुंदरनगर:मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम ठाकुर ने सीएम वीरभद्र सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वह आधे-अधूरे निर्माण कार्यों पर फट्टे चिपका रहे है तथा ऐसे कार्यों का शिलान्यास कर रहे हैं जो बिना बजट के है। उन्होंने कहा कि फट्टे लगाने से विकास नहीं होता तथा विकास के लिए धरातल पर काम करना होता है और उसके लिए बजट का प्रावधान भी जरूरी है। यह बात उन्होंने कुल्लू व मंडी को जोड़ने वाली टपनाली से घाट और गाड़ागुसैणी से बगड़ा छतरी सड़क के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही। जमराम ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा साफ हो जाएगा जिसका ताजा उदाहरण मंडी रैली है। 7 अक्टूबर को मंडी रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी पोल खुली और उन्हें पता लगा उनकी व प्रदेश सरकार की कितना लोकप्रियता है।

लोगों को मिलेगी यातायात सुविधा
जानकारी के मुताबिक सांसद ने टपनाली से घाट और गाड़ागुसैणी से बगड़ाछतरी सडक़ का उद्घाटन किया है। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में नई व पुरानी सडक़ों के रखरखाव में 1500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को जो डीपीआर भेजी थी, उसके जरिेए पीएमजीएसवाई की सडक़ के लिए यह राशि खर्च होगी। टपनाली से घाट सडक़, गाड़ागुसैणी से बगड़ा छतरी सडक़ का क्षेत्र की 8 पंचायतों की 30 हजार आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सडक़ से ग्राम पंचायत खौली, थाचा धार, बगड़ाथाच, गटू, झरेड़, छतरी, टील, सराज और मौहणी के लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी।