यह गलती एसएचओ और एसआई को पड़ी भारी, होना पड़ा सस्पेंड

Friday, Nov 06, 2020 - 11:38 AM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र शर्मा) : ऊना की एक बहुचर्चित सहकारी सभी की जांच में ढिलाई बरतने पर गगरेट के एसएचओ और सब इन्स्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सहकारी सभा में करोड़ों रुपए की वित्तीय गड़बड़ी की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था और इसका जिम्मा एसएचओ गगरेट को दिया गया था। जांच में तेजी न लाने और ढिलाई बरतने पर एसपी ने पुलिस के एसएचओ और एसआई के खिलाफ यह कारवाई की है। अब एसएचओ भरवाईं को जांच अधिकारी तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि ऊना जिला के तहत देओली सहकारी सभा में करीब 11.70 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की जांच चल रही है। खाताधारकों को उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। लंबे समय से इसकी जांच नहीं हो पा रही है। मामले को लेकर खाताधारक काफी उग्र हैं और जांच कर पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
 

prashant sharma