18 सालों से पैदल यात्रा कर रहा यह शख्स, पढ़िए क्या है मकसद

Friday, Apr 13, 2018 - 11:40 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): आज हम आपको ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं जोकि लगातार 18 सालों से पैदल यात्रा कर रहा है। विश्व शांति और भाईचारे के लिए यह भ्रमण कर रहा है, ताकि देश में भाईचारा और शांति बनी रही। पंडित शंकर सिंह जी महाराज उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। 


पंडित शंकर जब माता नैना देवी में पहुंचे तो उनके गले में पट्टी डाली हुई थी जिस पर लिखा हुआ था वाराणसी से लेकर नैना देवी, मां वैष्णो देवी तक पैदल यात्रा के दर्शनों के उपरांत जब पत्रकारों ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वह 18 सालों से लगातार पैदल भ्रमण कर रहे हैं। हालांकि पिछले 6 महीने से उन्होंने वाराणसी से पैदल यात्रा शुरू की है। 


उन्हें नैना देवी तक पहुंचने के लिए पूरे 6 महीने का समय लगा है। वह 15 से 20 किलोमीटर यात्रा रोज करते हैं और जगह-जगह पर पड़ाव स्थल पर रुक जाते हैं। उनका कहना है कि विश्व शांति और भाईचारे की भावना बनी रहे। वह पैदल भ्रमण करके लोगों को जागरुक करते हैं। हालांकि मंदिर न्यास की तरफ से पंडित शंकर को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया गया। प्रसाद लेने के बाद बाबा जी फिर से अपने अगले गंतव्य की तरफ बढ़ते नजर आए।  

Ekta