कांग्रेस को बड़ा झटका, इस नेता ने अपने 25 सदस्यों सहित दिया इस्तीफा

Saturday, Oct 13, 2018 - 11:00 AM (IST)

रामपुर बुशहर : विधानसभा क्षेत्र रामुपर की आरक्षित सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दलित समाज के नेता राजकुमार थांटी ने अपने 25 सदस्यों सहित इस्तीफा दे दिया है। थांटी ने मीडिया से बातचीत करते हुए पत्रकारवार्ता में कहा कि ब्लाक कांग्रेस कमेटी दलितों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पिछले 12 वर्षों में अंबेदकर भवन के पैसे आने के बावजूद भी इसका निर्माण नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने दलित समाज के लोगों को केवल दिलासे ही दिए हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस ने अंबेदकर जयंती मनाई तो उस मंच पर कांग्रेस ने बड़े-बड़े वायदे जरूर किए लेकिन उसे जमीनी रूप नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और स्थानीय विधायक की कार्यप्रणाली से नाराज होकर मैं अपने सेवादल जिला संगठन मंत्री से इस्तीफा देता हूं। साथ ही थांटी के 25 सदस्य भी मेरे साथ कांग्रेस से इस्तीफा देते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुछ चुनींदा लोगों की कमेटी बन गई है। इस बार दलितों की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। जिन दलित समाज के लोगों ने कांग्रेस के लिए दिन-रात एक किए उन्हें इस बार साइडलाइन कर दिया गया। यहां तक कि स्थानीय विधायक ने भी इस पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की। थांटी ने कहा कि कांग्रेस में दलित समाज केवल भीड़ जुटाने का माध्यम बन गया है। जब भी कांग्रेस को जरूरत होती है तो वह दलितों को बहला-फु सलाकर उनके हितों की बात करते हंै लेकिन बड़ी हैरान करने वाली बात है कि आज दिन तक रामपुर विस क्षेत्र में एक अंबेदकर भवन नहीं बन पाया। उन्होंने साफ  कहा कि अब कांग्रेस के साथ कदमताल नहीं होगा। दलितों के उत्थान के लिए अलग से संगठन तैयार किया जाएगा और दलितों के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी में संगठन को मजबूत करने वालों को दरकिनार करते हुए स्वयंभू नेताओं की मौज लगी है। उन्होंने कहा कि आगामी 14 अक्तूबर को दलित समाज से जुड़े लोग रामपुर में एक बड़ा सम्मेलन करवाने जा रहे हैं, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर सेवादल के देवीराम ने भी इस्तीफा दिया है। 

kirti