इस मकान मालिक ने दिखाया बड़ा दिल, 7 किरायेदारों का माफ किया किराया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 05:38 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): कोरोना वायरस के चलते हुए पूरे देश में लॉकडाउन हैं और सभी लोग अपने-अपने घरों में बैठे हैं। लोगों के उद्योग धंधे बंद हो गए हैं और इसके कारण सवसे अधिक मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है। ऐसा वर्ग जो कमाता और खाता है। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते ऐसे के लोगों के पास खाने के पैसों के साथ-साथ देने के लिए मकान का किराया तक नहीं है। इसी करण मजदूर वर्ग जिसके चलते हर दिन रोज कमाने वालों परिवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में कई दुकानदारों को इसका भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ रहा है। तो वही इस कोरोना उमा महंत चैकी डोबी कुल्लू ने अपने दुकान में बंद होने के बावजूद अपने 7 परिवारों का किराया माफ किया है। वही उन्होंने किरायेदारों से कहा है कि फिलहाल घर छोड़कर न जाएं। लॉकडाउन की वजह सें किराये पर रहनेवाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़े। काम बंद होने की वजह से उनपर अधिक बोझ न पड़े। उन्होंने सभी मकान मालिकों से आग्रह किया हैं सभी अपने किराये दारों का एक माह का किराया माफ करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News