इस महिला पुलिसकर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हर तरफ हो रही तारीफ

Friday, Oct 13, 2017 - 10:55 AM (IST)

कुल्लू: जो लोग कहते हैं कि अब दुनिया में बेईमानों का राज है। ऐसे लोगों की सोच को बदल देने वाला काम जिला लाहौल स्पीति पुलिस विभाग में कार्यरत कॉन्स्टेबल फुंचोग डोंगिया ने किया है। दरअसल महिला ने सोने का आभूषण मालकिन को सौंप ईमानदारी का मिसाल पेश की है। आजकल के समय मे हालांकि बेईमानों की कमी नही है। लेकिन कुछ लोगों की ईमानदारी के चलते लोगों का अच्छे लोगों पर भरोसा बना हुआ है। 


महिला पुलिस कर्मी की मिसाल को सुनकर लोग खूब कर रहे  प्रशंसा
बताया जाता है कि इन सोने के गहने की कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है और उसके साथ महिला के पर्स में साढ़े 8 हजार कैश भी वापिस किया गया है। पुलिस में तैनात फुंचोक डोंगिया ने बताया कि वीरवार सुबह उन्हें पुलिस ग्राउंड में यह पर्स मिला। जिसमे रखे फोटो के आधार पर उसकी पहचान नॉरजिन डोलमा निवासी थोरंग के रूप में हुई। उन्होंने पर्स को उप पुलिस अधीक्षक संजय शर्मा के कार्यालय में महिला की बेटी अंजू देवी को पर्स लौटा दिया। महिला पुलिस कर्मी की मिसाल को सुनकर लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।