ये है नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी का हाल, 2 कमरों में ड्यूटी बजा रहे पुलिस कर्मी

Friday, Jul 13, 2018 - 08:05 PM (IST)

नगरोटा सूरियां: नगरोटा सूरियां की पुलिस चौकी का हाल बेहाल हो चुका है। 4 कमरों में चल रही पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के एक कमरे में शिकायतकर्ता कक्ष में मुंशी बैठे हुए हैं। दूसरे कमरे में चौकी प्रभारी अपना काम करते हैं। तीसरा कमरा कर्मियों के लिए शयन कक्ष है, वहीं चौथे कमरे को कर्मी रसोईघर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी में स्टाफ की कमी भी है। नगरोटा सूरियां का क्षेत्र काफी बड़ा है, जिसके हिसाब से यहां तैनात स्टाफ काफी कम है, वहीं पुलिस चौकी में शौचालय की व्यवस्था भी सही नहीं है। यहां का शौचालय भी बदहाल हो गया है।

सिर्फ कहने को दिया गया है वाहन
नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी में एक वाहन दिया गया है जो सिर्फ  कहने को है। इतने बड़े पैमाने पर नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी में 4-5 मोटरसाइकिल और 2 गाडिय़ां होनी आवश्यक हैं। नगरोटा सूरियां के साथ लगती पंचायतों के लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी के स्थान पर समय की मांग को देखते हुए थाना घोषित किया जाए तथा पुलिस थाना के लिए भवन का निर्माण नगरोटा सूरियां के बस अड्डा पर ही करें।

Vijay