यूं बच गई बस कंडक्टर की जान

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 03:31 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : बिलासपुर में चंबा डिपो के शिमला चंबा रूट पर चलने वाली बस सेवा के कंडक्टर की एम्स कोठीपुरा के पास अचानक हार्ट अटैक पडने से तबीयत बिगड़ी, जिसे तुरंत बस चालक ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर वह उपचाराधीन है। जानकारी के अनुसार चंबा डिपो की बस नंबर एचपी 73 7989 शनिवार सुबह शिमला से चंबा जा रही थी। यह बस सुबह सात बजे शिमला से चलती है। जैसी ही करीब साढे नौ बजे के पास यह बस ब्रहमपुखर व एम्स कोठीपुरा के पास पहुंची तो अचानक फं्रट सीट  पर बैठे बस कंडक्टर रजनीश निवासी देहरा की तबीयत अचानक बिगडी और नीचे गिर गया। बस चालक व बस में बैठी सवारियों ने पहले बस कंडक्टर को एम्स ले गए। लेकिन वहां पर ओपीडी सेवाएं शुरू होेने के कारण उसे बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पहले ही इस संबंध में सूचित कर दिया गया था। बस चालक ने तुरंत बस कंडक्टर को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। बताया जाता है बस कंडक्टर को पहले भी हार्ट अटैक की शिकायत आ चुकी है। आज ही बस कंडक्टर की धर्मपत्नी का हमीरपुर अस्पताल मे आॅपरेशन होना था। तथा इसकी मां उसे फोन पर जल्दी आने की बात कह रही थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News