पुलिस व जनता के बीच की दूरी को खत्म करेगी एसपी की 'यह' पहल

Saturday, Jan 20, 2018 - 01:57 PM (IST)

ऊना(अमित): एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने आमजन और पुलिस के बीच की दूरी को खत्म करने के लिए नई पहल की है। उन्होंने आज मीडिया से रूबरू होकर अपने एक्शन प्लान से अवगत करवाया। एसपी ऊना ने बताया कि जनता को पुलिस के उच्चाधिकारियों से सीधे सम्पर्क करने के लिए सभी थाना चौकियों और हिमाचल के एंट्री प्वाइंट पर सम्पर्क नंबर अंकित किए हुए बोर्ड लगाए जाएंगे। वहीँ सुझाव एवं शिकायत पेटियां भी स्थापित की जाएगी। ताकि लोग पुलिस से जुडी अपनी समस्यायों के साथ-साथ क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों की जानकारी अधिकारीयों तक पहुंचा सके।

तबादला होने की सूरत में भी नए अधिकारी के पास वोही नंबर रहेंगे
उन्होंने बताया कि शिकायत एवं सुझाव पेटी की चाबी उनके पास ही रहेगी, जिसे थाने का विजिट करने पर उनके द्वारा ही खोला जाएगा। एसपी ने कहा कि बोर्ड पर अंकित किए जाने वाले सभी अधिकारीयों के नंबर परमानेंट रहेंगे ताकि किसी भी अधिकारी का तबादला होने की सूरत में भी नए अधिकारी के पास वोही नंबर रहे।