कंपनी के गोदाम में कुछ दिनों से हो रही थी यह घटना, CCTV ने खोला राज

Sunday, Dec 03, 2017 - 09:44 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत डमटाल में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। अभी सनराइज ओवरसीज फैक्टरी में चोरी का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि अब शीतल पेय बनाने वाली कंपनी पैप्सी के गोदाम में चोरी का मामला सामने आया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदौरा देवानंद गुलेरिया ने बताया कि ए.एस. ट्रेडिंग कम्पनी ने डमटाल सीरत मार्ग पर पैप्सी का गोदाम बना रखा है। गोदाम के मालिक नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से चोरी की घटना की जानकारी मिल रही थी। 

सी.सी.टी.वी. की फुटेज में चोरी करता दिखा व्यक्ति
जब उसने कुछ दिन पहले सी.सी.टी.वी. की फुटेज को खंगाला तो उसमें एक व्यक्ति गोदाम से चोरी करता हुआ कैमरे मे कैद हो गया, जिसकी पहचान प्रिंस निवासी सीरत के रूप में की गई है। जिसकी तुरंत डमटाल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है और आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी इंदौरा ने स्वयं पुलिस दल के साथ गोदाम का दौरा किया व साक्ष्य खंगाले। पुलिस के अनुसार शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।