मनाली के जोगणी वाटर फॉल में घूमने आई थी पर्यटक युवती, अचानक हो गया ये हादसा

Tuesday, Jun 07, 2022 - 11:28 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): मनाली के वशिष्ठ के साथ लगते जोगणी वाटर फॉल के पास एक पर्यटक युवती खाई में गिर गई।  खाई में गिरने के चलते युवती को चोटें आईं हैं। प्रशासन ने अग्निशमन विभाग की टीम की मदद से युवती को खाई से बाहर निकाला और अब उसे इलाज के लिए मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के उत्तर प्रदेश की रहने वाली शगुन नाम की युवती अपने दोस्तों के साथ जोगणी वाटर फॉल में दोपहर के समय घूमने आई। इस दौरान वह  लगभग 40-50 फुट गहरी खाई में गिर गई। 

जैसे ही प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो अग्निशमन विभाग की टीम ने बाहंग से जोगणी वटर फॉल तक लगभग 1.5 किमी पैदल चलकर रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी रैस्क्यू टीम की मदद की और लड़की को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला। रैस्क्यू टीम ने स्ट्रेचर की मदद से युवती को सड़क तक पहुंचाया और उसके बाद एंबुलैंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया। एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि युवती पैर फिसलने क चलते गहरी खाई में गिर गई थी, जिसे सुरक्षित रैस्क्यू कर मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया है। उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया कि वे नदी-नालों से दूर रहें ताकि उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घट सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay