मंदिर में माथा टेकने आई श्रद्धालु महिला के साथ हुआ यह हादसा

Thursday, Jul 27, 2017 - 01:41 AM (IST)

चामुंडा: श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में श्रावण अष्टमी नवरात्रे के तीसरे दिन कम संख्या में श्रद्धालु मां चामुंडा के दरबार पहुंचे। बुधवार को लगभग 4-5 हजार श्रद्धालुओं ने मां चामुंडा के दर्शन कर माथा टेका व मन्नतें मांगी। मंदिर अधिकारी गिरजेश चौहान ने बताया कि श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान ज्यादातर पंजाब से संबंध रखने वाले श्रद्धालु ही आते हैं। बुधवार सुबह की आरती के उपरांत एक महिला श्रद्धालु मालती देवी निवासी छोटा शिमला जोकि अपने परिवार सहित श्री चामुंडा मंदिर में माथा टेकने आई हुई थी और मां के दर्शनों के लिए लाइन में लगी हुई थी, वहीं जेबकतरा गिरोह ने उनकी सोने की चेन उड़ा ली। मालती देवी का कहना है कि जब तक में कुछ समझ पाती तब तक गिरोह चेन लेकर फरार हो चुका था जिसकी शिकायत मालती देवी ने मंदिर अधिकारी से की। जिस पर मंदिर अधिकारी गिरजेश चौहान ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सुरक्षा बलों को अधिक सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।