इस अस्पताल के बिगड़े हाल, मरीज चाहे मर जाए, लेकिन डॉक्टर नहीं पहंच रहे अस्पताल(Video)

Thursday, Mar 14, 2019 - 12:49 PM (IST)

 बिलासपुर(मुकेश): हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा जरूर ठोकती रहती है लेकिन इन दावों की हवा बिलासपुर जैसे जिला में निकल जाती है। बिलासपुर जिला के भराड़ी सामुहिक मरीज चाहे मर जाए, की हालात इतनी खराब है कि यहां पर कहने को तो 5 डॉक्टर है लेकिन 2 डॉक्टर ही अपनी सेवाएं दे रहे है।

जिस अस्पताल की ओपीडी 250 से ज्यादा होती थी आज उसकी हालत ऐसी है कि पूरे दिन में 70 से 100 के करीब हो रही है। आरोप है कि डॉक्टर समय से अस्पताल नहीं पहुंचते है। कई बार इमरजेंसी होती है तो पहले डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ता है।

लोगों ने बताया कि 13 से 14 पंचायतों को भराड़ी अस्पताल सुविधा मुहैया करवाने के लिए उपलब्ध है ,परतुं ये अस्पताल खुद डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। अगर यही हाल रहता है तो जनता आंदोलन का रास्ता अपनाने से भी पीछे नही हटेगी।

kirti