वीजा बनवाने के नाम पर महिला के साथ खेला यह खेल, मामला दर्ज

Sunday, Jul 02, 2017 - 11:38 PM (IST)

शिमला: थाना ढली में एक महिला के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। ढली की मेघा ने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले उसे ई-मेल आई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने कहा कि वह ब्रिटेन में एक कंपनी में काम करता है और अगर आप भी यहां काम करना चाहते हैं तो आपको वीजा का एक फार्म भरना होगा। वह भी नौकरी के चक्कर में उसके बहकावे में आ गई और वीजा बनवाने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद उसे एक व्यक्ति की कॉल आई, जिसने कहा कि मैं ब्रिटिश हाई कमिश्नर न्यू दिल्ली से बात कर रहा हूं और अगर आप वीजा बनवाना चाहते हो तो पहले 89000 रुपए जमा करवाने होंगे, जिसके बाद उसने उसके बताए खाते में पैसे जमा करवा दिए और यही नहीं, इसके बाद भी वह खातों में पैसे जमा करवाती रही।

3 खातों में जमा करवाए रुपए
कुल मिलाकर उसने 3 खातों में करीब 15 लाख रुपए जमा करवा दिए। यह अकाऊंट नंबर कन्हैया, अकबर व अभिषेक शर्मा के नाम से थे। इसके बाद जब उक्त महिला ने उनसे संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया, ऐसे में उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। एस.पी. डी. डब्ल्यू. नेगी ने कहा कि ढली थाने के तहत ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही शातिरों का पता लगाया जाएगा।