Rajasthan Royals की प्लेइंग इलैवन टीम में शामिल हुआ हिमाचल का ये ‘गबरू’

Friday, May 11, 2018 - 10:51 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के युवा क्रिकेटर प्रशांत चोपड़ा को इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.)- 2018 के शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम के प्लेइंग इलैवन में शामिल किया गया। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रशांत चोपड़ा के राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग इलैवन में शामिल किए जाने की सूचना मिलते ही हिमाचल प्रदेश में मौजूद क्रिकेट पे्रमियों ने खुशी जाहिर की। शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया और इस मैच के लिए प्रशांत चोपड़ा को भी टीम में शामिल किया गया।


7 अप्रैल से शुरू हुआ आई.पी.एल.-2018
आई.पी.एल.-2018 बीते 7 अप्रैल से शुरू हुआ था लेकिन शुक्रवार को हुए मुकाबले से पहले तक हिमाचल प्रदेश के 3 खिलाडिय़ों में से किसी भी खिलाड़ी को प्लेइंग इलैवन में शामिल नहीं किया गया था। यह इंतजार आखिरकार समाप्त हुआ और प्रशांत चोपड़ा मैदान में नजर आए। उल्लेखनीय है कि आई.पी.एल. के 11वें संस्करण में मयंक डागर को किंग्स इलैवन पंजाब, प्रशांत चोपड़ा को राजस्थान रॉयल्स व बिपुल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया है। इन तीनों खिलाडिय़ों को अलग-अलग फ्रैंचाइजी ने 20-20 लाख रुपए में खरीदा था। प्रशांत चोपड़ा सोलन जिला के रहने वाले हैं।

Vijay