IAS की परीक्षा में चम्बा के इस गबरू ने हासिल किया 758वां रैंक

Tuesday, Aug 04, 2020 - 07:04 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): खुद पर भरोसा और सीखने की ललक हो तो कामयाबी एक दिन जरूर मिलती है। कई बार कम अंकों से पिछड़ जाने से हार नहीं माननी चाहिए संयम के साथ काम लेकर और मेहनत कर कमियों को दूर करना चाहिए। मंजिल आपके कदमों में होगी। यह कहना है संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले चम्बा जिला के धड़ोग मोहल्ला निवासी शैलेश हितैषी का। उन्होंने इस परीक्षा में 758वां रैंक हासिल किया है।

शैलेश ने चौथे प्रयास में आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब वह देश के लिए प्रशासनिक सेवाएं देंगे। उनका फाइनल इंटरव्यू जुलाई माह में हो चुका है और अब मेडिकल केपरिणाम आने के बाद आईएएस परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उनके आईएएस बनने से जिला में खुशी का माहौल है।

शैलेश मौजूदा समय में किन्नौर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में डीएफएससी के पद पर कार्यरत हैं। गत वर्ष ही उन्होंने एचएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और यहां पर उनकी नियुक्ति हुई है। अब उन्होंने आईएएस को भी क्वालीफाई कर लिया।

Vijay