इस प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंदिर में रोक के बावजूद गुफा तक जा रही बड़ी गाड़ियां, पढ़ें पूरी खबर

Thursday, Aug 03, 2017 - 02:25 PM (IST)

बिझड़ी (हमीरपुर): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालु रोक के बावजूद गुफा तक बड़ी गाड़ियां लेकर जा रहे हैं। श्रद्धालु हर साल लाखों की तादाद में यहां शीश नवाने आते हैं। इन श्रद्धालुओं में स्थानीय, पड़ोसी राज्यों तथा विदेश से भी भारी संख्या में लोग आते हैं। यही कारण है कि मंदिर न्यास को हर साल करोड़ों रुपए की आमदनी श्रद्धालुओं के चढ़ावे तथा दान से प्राप्त होती है। मंदिर न्यास और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने एंट्री बैरियर स्थापित किए हुए हैं, जिसका मकसद श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क वसूलना और गाड़ियां पार्क करवाना है जबकि गुफा तक जाने वाली सड़क की गहरी उतराई-चढ़ाई को देखते हुए बड़ी गाड़ियों को वहां जाने की मनाही है। इन गाड़ियों को नीचे ही पार्क करने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। 



शनिवार और रविवार के अलावा रोकने वाला कोई नहीं  
कुछ श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को सीधे ज्वालाजी या सिद्ध चानो मंदिर जाने का बहाना बना कर पर्ची कटवाने से बचते हैं तथा सीधे मंदिर तक जाने वाली सड़क से अपनी बड़ी गाड़ियां ले जा रहे हैं। दूसरे बैरियर पर शनिवार और रविवार को छोड़कर कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं रहता है, जिससे उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले में भी इस स्थान पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अगर गहरी उतराई होने के कारण श्रद्धालुओं के साथ कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।