हमीरपुर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मिलेगी ये सुविधा

Friday, Jun 02, 2017 - 01:34 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में वर्तमान ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। महाविद्यालय प्रबंधन ने लोक निर्माण विभाग को परिसर के इर्द-गिर्द दीवार निर्मित करने व पाॢकग का निर्माण करवाने हेतु 16 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में महाविद्यालय में अध्ययनरत अधिकांश छात्र वाहन सुविधा संपन्न हैं तथा ऐसी ही स्थिति शिक्षक समुदाय की बनी हुई है। विद्यार्थियों व शिक्षकों की मांगों को देखते हुए महाविद्यालय परिसर ने पार्किंग सुविधा उपलब्ध करने संबंधी निर्णय ले लिया है जिसे अब मूर्तरूप प्रदान किया जा रहा है।


 
आने वाले समय में पार्किंग का निर्माण कार्य होगा पूरा 
लोक निर्माण विभाग के अधिकृत सूत्रों के अनुसार विभाग ने महाविद्यालय परिसर की बाऊंडरी बाल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया है। गेट के साथ महाविद्यालय परिसर में दीवार के दोनों तरफ विद्यार्थियों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। महाविद्यालय में 16 जून को ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त हो जाएगा तथा इसके साथ ही विद्यार्थियों को अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े नहीं करने पड़ेंगे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एच.एस. जम्वाल का कहना है कि बाऊंडरी बाल पर गेट लगने के बाद पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। जहां तक बाऊंडरी बाल का संबंध है इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आने वाले समय में पार्किंग का निर्माण कार्य भी पूरा कर दिया जाएगा।