चम्बा मैडीकल कालेज में 2 वर्षों से नहीं मिल रही ये सुविधा

Friday, May 04, 2018 - 09:44 PM (IST)

चम्बा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा शनिवार को जिला चम्बा के एकदिवसीय दौरे पर आकर यहां चल रही केंद्रीय योजना के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। नड्डा का बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री चम्बा का यह दूसरा दौरा है। देखना रोचक होगा कि इस बार भी वह चम्बा में आकर खुद को पार्टी कार्यकर्ताओं तक ही सीमित रखते हैं या जनसमस्याओं से भी रू-ब-रू होते हैं। मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा की बात करें तो यहां करोड़ रुपए की लागत वाली सी.टी. स्कैन मशीन महज इसलिए 2 वर्ष से बंद पड़ी है क्योंकि इसकी वार्षिक मुरम्मत फीस अस्पताल प्रबंधन ने संबंधित कंपनी को अदा नहीं की है। ऐसी स्थिति में जिला के लोगों को सी.टी. स्कैन की सरकारी सुविधा प्राप्त करने के लिए कांगड़ा जिला के मैडीकल कालेज टांडा जाना पड़ता है।


एक बैड पर 2 से 3 रोगी
यही नहीं, इस अस्पताल में एक बैड पर 2 से 3 रोगियों के भर्ती होने से न सिर्फ रोगियों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि उनके तीमारदारों को भी दिक्कतें पेश आती हैं। अस्पताल के वार्ड नम्बर 4 के महिला वार्ड में 10 रोगियों को भर्ती करने की सुविधा है लेकिन शुक्रवार को इसमें 23 महिलाएं उपचार के लिए भर्ती थीं। इसी प्रकार से इस अस्पताल का नया परिसर उद्घाटन के 2 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक रोगियों के लिए खुल नहीं पाया। कुछ माह पूर्व प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने इस नए परिसर में लिफ्ट लगाने के निर्देश जारी किए थे जिन पर भी अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।

Vijay