इस अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही यह सुविधा

Friday, Mar 23, 2018 - 01:52 PM (IST)

चुवाड़ी : आधुनिक चिकित्सा जांच में अल्ट्रासाऊंड एक अहम परीक्षण के रूप में जाना जाता है और चिकित्सक भी बीमार व्यक्ति के निदान में प्राय: इस जांच पर ही निर्भर रहते हैं परंतु जिला चम्बा के सबसे बड़े चिकित्सा खंड भटियात के एक भी स्वास्थ्य संस्थान में अल्ट्रासाऊंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में मरीजों को भारी-भरकम खर्चा करके पठानकोट आदि स्थानों पर जाकर यह सुविधा उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार चिकित्सा खंड भटियात का दायरा जिला कांगड़ा के साथ स्थित हटली से शुरू होकर दूर बाथरी तक जाता है और मरीजों को घर-द्वार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए चुवाड़ी व डल्हौजी में नागरिक अस्पताल जबकि बाथरी, बनीखेत, ककीरा, समोट व सिहुंता आदि प्रमुख स्थानों पर सी.एच.सी. व पी.एस.सी. खोले गए हैं परंतु एक भी स्थान पर अल्ट्रासाऊंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

यहां रोजाना सैंकड़ों की संख्या में अाते है मरीज 
इन स्वास्थ्य संस्थानों में सैंकड़ों की संख्या में मरीज रोजाना अपने उपचार के लिए आते हैं जिनमें पत्थरी व रसोली के मरीज और गर्भवती महिलाएं भी शामिल रहती हैं जिन्हें तत्काल रूप से इस जांच की जरूरत रहती है परंतु इन संस्थानों में यह सुविधा नहीं हो पाने से उन्हें अक्सर इस जांच के लिए अपने खर्चे पर पठानकोट आदि स्थानों का रुख करते देखा गया है। और इस जांच को पूरा करने में लगभग 2 हजार का खर्चा आ जाता है जबकि सरकारी स्तर पर यह जांच 200 रुपए में उपलब्ध हो जाती है। लगभग 9 वर्ष पूर्व चुवाड़ी व डल्हौजी में अल्ट्रासाऊंड की मशीन लगाई गई थी और कुछ माह तक काम करने के उपरांत अब बिना रेडियोलॉजिस्ट के इन कक्षों पर ताले लटके हुए हैं। बार-बार मांग करने के बावजूद भी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हो पाई है जबकि बीमारी के निदान में इस जांच की एक अहम भूमिका रहती है। 

Punjab Kesari