इस राज्य में 84 सैंटर पर 30,216 उम्मीदवार देंगे ये परीक्षा, आधा घंटा पहले पहुंचे केंद्र में

Sunday, Sep 17, 2017 - 04:13 PM (IST)

शिमला : एच.आर.टी.सी. में परिवहन बहुउद्देश्यीय सहायकों (टी.एम.पी.ए.) के 1,300 पदों को भरने के लिए आज रविवार को लिखित परीक्षा होगी। टी.एम.पी.ए. की नौकरी प्राप्त करने के लिए कुल 30,216 प्रतिभागी इस परीक्षा में भाग लेंगे। इस परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को आधा घंटा पहले साढ़े 10 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। प्रदेश भर में परीक्षा के लिए कुल 84 सैंटर बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की आशंका को रोकने के लिए परीक्षा कैमरे की निगरानी में होगी। इसके लिए बाकायदा सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी। निगम प्रबंधन ने सभी परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी कर दिए हैं। जिन परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होगी, उन्हें अन्य जिलों में साथ लगते केंद्रों में यह परीक्षा देनी होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में स्कूल इनविजीलेटर की देखरेख में परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए निगम प्रबंधन ने सभी आर.एम. को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक 
आयोजित होगी।  

हार्ड बोर्ड लाना होगा
टी.एम.पी.ए. के लिए 100 नंबर की परीक्षा होगी। इसमें लिखित परीक्षा 85 नंबर की होगी जबकि 15 अंक साक्षात्कार के होंगे। परीक्षा के दौरान अभ्यॢथयों को अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पहचान पत्र, काला व नीला पैन और पेपर के लिए हार्ड बोर्ड भी साथ लाना होगा। एच.आर.टी.सी. में नौकरी पाने के लिए 35,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे लेकिन 5,000 आवेदन रद््द होने के कारण ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।